खगड़िया : जिले के प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय में पढ़ाई के समय में बच्चे खेलते नजर आते हैं. हालांकि जिले में 545 प्राथमिक विद्यालय तथा 517 मध्य विद्यालय है. जिसमें सर्वाधिक खराब स्थिति मकतबों की है. जहां अधिकारी जांच नहीं करते हैं. रविवार को हिंदी भाषी विद्यालय बंद रहता है. जबकि उर्दू भाषा के विद्यालय खुले रहते हैं.
मकतब में अधिकांश शिक्षकों की उपस्थिति खराब देखी जाती है. जिले के अधिकांश प्राथमिक विद्यालय में उसी बच्चे का नाम नामांकित रहता है. जो बच्चे ग्रामीण क्षेत्र व शहर के पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं.
लेकिन विद्यालय के एमडीएम में सभी बच्चों की उपस्थिति बनायी जाती है. एमडीएम के कारण बच्चों की उपस्थिति तो दिखाई जाती है. लेकिन सच्चाई यह है कि नामांकित बच्चों से आधे बच्चे भी विद्यालय पढ़ने के लिए नहीं पहुंचते हैं.
प्रखंड प्राथमिक विद्यालय मध्य विद्यालय खगड़िया 103 112मानसी 21 23अलौली 85 95चौथम 67 67गोगरी 103 106परबत्ता 69 71बेलदौर 69 71कुल 517 545 कहते हैं डीइओ जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि स्कूलों में शिक्षा से लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जायेगी.