हवा का रुख बदलने से पारा चढ़ा, ठंड घटी
खगड़िया : जिले में न्यूनतम तापमान फिर 20 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. बीते शनिवार को यह करीब 16 डिग्री रिकार्ड किया गया था. सोमवार को सुबह से चल रही दक्षिणी पूर्वी हवा के कारण तापमान बढ़ा है. हालांकि अधिकतम तापमान अपने सामान्य स्तर पर बना हुआ है. हवा के रुख में बदलाव आने से न्यूनतम तापमान भी बढ़ा है. मौसम विभाग की मानें,
तो अभी बारिश की संभावना नहीं है. इसलिये पश्चिमी और उत्तरी हवा का चलना शुरू होगा. तापमान तेजी से गिरने लगेगा. 15 नवंबर के बाद शीत गिरने से तेजी से ठंड बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. दिसंबर के पहले हफ्ते से अच्छी ठंड की शुरुआत हो जायेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान अपने निचले स्तर पर पहुंचने लगेगा.