खगड़िया : चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के अवसर पर अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ धूमधाम से मनाया गया. शुक्रवार को सुहागिनें निराहार रह पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर प्रार्थना कर रात में चंद्रमा का दीदार कर अनुष्ठान को पूरा कीं. पर्व की तैयारियों के लिए शुक्रवार को दिन भर बाजार में महिलाओं की भीड़ लगी रही.
हालांकि व्रत के लिए फल आदि पूजन सामग्री की खरीदारी कई दिनों से की जा रही थी. महिलाओं में मेहंदी लगवाने, पार्लर जाने और बाजार से वस्त्र आभूषण खरीदने की दिन भर होड़ लगी रही. पति भी उनके लिए उपहार खरीदे. मंदिरों में महिलाएं सुबह से ही पूजा के लिए पहुंच रही थीं.
करवा चौथ के रंग में रंगा बाजार
बाजार भी करवा चौथ के रंग में रंगा दिखा. ब्यूटी पार्लर से लेकर मेहंदी की दुकानों तक सुहागिनों की भीड़ उमड़ी हुई थी. करवा चौथ के लिए जहां सुहागिनों ने हाथों में मेंहदी रचायी, तो मनपसंद सामान की खरीदारी भी की. इस बार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में भी करवा चौथ को लेकर खासा उत्साह देखा गया.
डिजाइनर मेहंदी बनी पहली पसंद
करवा चौथ का पर्व हो और हाथों में मेहंदी न रची हो, तो त्योहार का रंग फीका फीका लगता है. इसलिए त्योहार को रंगीन बनाने के लिए मेहंदी लगाने वाले कारीगरों की डिमांड बढ़ी हुई थी. मेहंदी लगाने वाले कारीगर कुछ दिन पहले जहां मेहंदी लगाने के लिए 20 से 25 रुपये मांगते थे. करवा चौथ को लेकर दोगुनी राशि वसूल रहे थे.