बढ़ा डेंगू का कहर, जांच की व्यवस्था नहीं रेफरल अस्पताल में नहीं है डेंगू जांच किटडेंगू की शंका पर रेफर करने की है मजबूरीबाजार में डेंगू की जांच कराना पड़ रहा महंगाप्रतिनिधि, गोगरीडेंगू बुखार का कहर गोगरी में जारी है, लेकिन गोगरी रेफरल अस्पताल द्वारा इससे निबटने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. दवा की बात तो करनी बेमानी होगी. यहां जांच के लिए डेंगू का किट तक नहीं है. नगर पंचायत व आसपास क्षेत्रों में डेंगू ने अपना कहर बरपाना आरंभ कर दिया है. लगातार लोग डेंगू के शिकार हो रहे हैं. क्षेत्र में अब तक तीन दर्जन से ऊपर डेंगू मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिनका इलाज यत्र तत्र कराया जा रहा है. वहीं सरकारी अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. हाल यह है की सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीज की पहचान की जा सके, इसके लिए अस्पताल में डेंगू जांच की भी व्यवस्था नहीं है. अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की बात छोड़ भी दें, मगर रेफरल अस्पताल गोगरी में भी डेंगू मरीज के लिए कोई व्यवस्था नहीं होना इसे दुर्भाग्य ही कहा जायेगा. प्राथमिक जांच की भी व्यवस्था नहींरेफर अस्पताल में डेंगू मरीज की पहचान कैसे हो ये व्यवस्था भी नहीं है. यहां डेंगू जांच के लिए डेंगू जांच किट उपलब्ध नहीं है और न ही प्राथमिक जांच की ही व्यवस्था है. ऐसे में अगर इस अस्पताल में डेंगू से पीड़ित कोई मरीज आ जाये तो उनका इलाज कैसे होगा अंदाजा लगाया जा सकता है. मरीजों को हो रही परेशानी अस्पताल में डेंगू जांच या सेल जांच के लिए सीबीसी जांच की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को उक्त जांच बाजार से करानी पड़ती है. जानकारी के अनुसार डेंगू जांच में डेंगू जांच कीट की कीमत लगभग आठ सौ रुपया पड़ता है और जांच कराने में बारह सौ रुपये लगते हैं. सेल जांच में भी कम से कम तीन सौ पचास रुपये लगते हैं.कहते है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीरेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में जांच की व्यवस्था नहीं है. डेंगू की शंका पर मरीज को सदर अस्पताल रेफर किया जाता है. फिलहाल डेंगू की शिकायत क्षेत्र में मिल रही है, जिसके लिए अन्य डॉक्टर व जांच घर वालों को कहा गया हैं. डेंगू मरीज की पहचान वालों को अस्पताल भेजें, जिन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
बढ़ा डेंगू का कहर, जांच की व्यवस्था नहीं
बढ़ा डेंगू का कहर, जांच की व्यवस्था नहीं रेफरल अस्पताल में नहीं है डेंगू जांच किटडेंगू की शंका पर रेफर करने की है मजबूरीबाजार में डेंगू की जांच कराना पड़ रहा महंगाप्रतिनिधि, गोगरीडेंगू बुखार का कहर गोगरी में जारी है, लेकिन गोगरी रेफरल अस्पताल द्वारा इससे निबटने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement