खगड़िया : जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में ग्रुप बी का दूसरा लीग मैच गुरुवार काे दुर्गापुर बनाम जेवाइसीसी के बीच खेला गया. मैच में जेवाइसीसी ने दुर्गापुर को छह विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीत कर पहले दुर्गापुर की टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 35.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाया.
जवाब में उतरी जेवाइसीसी की टीम के बल्लेबाजों ने आतिशी पारी खेलते हुए 28.4 ओवर में ही चार विकेट खोकर 181 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली. वाइसीसीसी टीम के बल्लेबाज सूरज ने सर्वाधिक 60 रन बनाये, जबकि सर्वप्रिय ने 37 रन बनाये. दुर्गापुर टीम के बल्लेबाज राहुल ने सर्वाधिक 67 रन अपने टीम के खाते में जोड़ा.
मैच की शुरुआत वार्ड पार्षद शिव राज यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. निर्णायक बिहार राज्य पैनल के अंपायर आशुतोष कुमार व सुधीर कुमार थे. स्कोरर सत्यम कुमार थे. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि ग्रुप बी का अंतिम मैच शुक्रवार को जेवाइसीसी बनाम एलसीसी के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर पवन कुमार, संतोष कुमार, रामजीत कुमार, सुमित सुरी, मनोज कुमार, जावेद अली, युगल किशोर आदि मौजूद थे.