19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्हौली ने दुर्गापुर को एक विकेट से हराया

खगड़िया : जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में बुधवार को ग्रुप बी का पहला लीग मैच खेला गया. इसमें सन्हौली ने दुर्गापुर टीम को एक विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर दुर्गापुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 235 रन बनाये. जवाब […]

खगड़िया : जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में बुधवार को ग्रुप बी का पहला लीग मैच खेला गया. इसमें सन्हौली ने दुर्गापुर टीम को एक विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर दुर्गापुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 235 रन बनाये. जवाब में उतरी सन्हौली की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 39 ओवरों में नौ विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

अति रोमांचक दौर तक शुरू हो गया, जब शेष आठ रन सन्हौली टीम को बनाना था और उसी समय नौवें विकेट का पतन हुआ. एक समय सन्हौली टीम के सभी खिलाड़ियों की धड़कन थम सी गयी, जबकि मौजूद खेलप्रेमी दोनों टीम के खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्द्धन करते नजर आये. सन्हौली के खिलाड़ी ने विजयी चौका लगा कर टीम को विजेता का सेहरा पहनाया.

सन्हौली के बल्लेबाज अमन 65 रन, सुमित 37 रन, वैभव विशाल 44 रन अपनी टीम के लिये बनाये. दुर्गापुर के बल्लेबाज राहुल सिंह 49 रन, भानु सिंह 62 रन तथा विक्रांत 64 रन बनाये. सन्हौली के गेंदबाज अनिल ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. शुभम शेखर ने तीन विकेट एवं राहुल व दीपक एक-एक विकेट चटकाये.

दुर्गापुर के गेंदबाज भानु प्रताप सिंह ने भी सर्वाधिक विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी थी. मैच में निर्णायक की भूमिका बिहार राज्य के पैनल अंपायर आशुतोष कुमार व सुधीर कुमार ने निभायी. स्कोरर सत्यम कुमार थे. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि गुरुवार का मैच ग्रुप बी का दूसरा लीग मैच दुर्गापुर बनाम जेवाइसीसी के बीच खेला जायेगा. मौके पर मनोज कुमार, सुधीर कुमार, पवन कुमार, सुमित सुरी, जितेंद्र कुमार, मुकेश यादव, जावेद अली, युगल किशोर, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें