23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया-बखरी पथ पर चलना हुआ मुश्किल

खगड़िया : शहर के बखरी पथ बस स्टैंड से ज्ञानी चौक होते हुए बखरी तक जाने वाली सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. उक्त सड़क पर पैदल भी चलना मुश्किल है. सड़क पर ठेकेदार द्वारा गिट्टी से समतल तो कर दिया गया. लेकिन उक्त सड़क पर स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ गयी है. […]

खगड़िया : शहर के बखरी पथ बस स्टैंड से ज्ञानी चौक होते हुए बखरी तक जाने वाली सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. उक्त सड़क पर पैदल भी चलना मुश्किल है. सड़क पर ठेकेदार द्वारा गिट्टी से समतल तो कर दिया गया. लेकिन उक्त सड़क पर स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ गयी है. आये दिन रोज सड़क दुर्घटना होती रहती है.

सर्वाधिक परेशानी मोटरसाइकिल चालक व साइकिल चालक को हो रही है. उक्त मार्ग से सैकड़ों छोटी बड़ी वाहनों का आवाजाही लगा रहता है. यहां तक की स्थानीय अधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधियों की वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है. लेकिन उक्त पथ पर न तो ठेकेदार का ध्यान जाता है और न ही जिला प्रशासन का.

चार स्टेशन तथा 30 पंचायत को जोड़ती है सड़कउक्त सड़क से लगभग तीस पंचायतों के लोगों के आवागमन का एक मात्र साधन है.उक्त पथ से ही छोटी बड़ी सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है. जर्जर सड़क से वाहनों के गुजरने के वक्त वाहन सवारी के हलक सुखने लगती है.उक्त सड़क की थोड़ी बहुत मरम्मती का कार्य वर्ष 2011 में किया गया था . लेकिन यह सड़क मरम्मती के गुणवत्ता नहीं रहने के कारण एक वर्ष में ही सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी.

उक्त पथ से हजारों लोगों की आवाजाही से परेशानी का सामना करना पड़ता है.सड़क का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो हो सकती है कभी भी घटनाएं ठेकेदार द्वारा सड़क के समतलीकरण के नाम पर गिट्टी को सड़क पर बिछा दिया गया है. लेकिन उस पर निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है. इधर कुत्तूबपुर , कोठिया, कासिमपुर, लाभगांव , सोभनी, जलकौड़ा , चंदपुरा, गंगाौर आदि पंचायत के मुखिया एवं युवा वर्ग के दर्जनों लोगों में मो रियाज, मो वली उल्लाह, मनोज कुमार, ,दिलीप कुमार, कैलाश कुमार ,ज्ञानी पासवान, वरुण कुमार , प्रमीला देवी, लीला देवी एवं स्कूली छात्रा कोमल कुमारी ने बताया कि खगडि़या से बखरी जाने वाले पथ वाहनों के आवागमन से व्यस्त रहता था.

लेकिन सड़क की स्थिति जर्जर रहने के कारण वाहनों का परिचालन काफी कम हो गया है. सर्वाधिक परेशानी तो तब होती है जब वाहन चालक द्वारा निर्धारित किराया से अधिक किराया की वसूली की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें