खगड़िया : स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में जिला क्रिकेट लीग मैच का दूसरा मुकाबला सोमवार को वाईसीसी बनाम संसारपुर के बीच खेला गया. जिसमें वाईसीसी ने संसारपुर को 44 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. टॉस जीतकर वाईसीसी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में मात्र 31 ओवर ही खेलकर अपने सभी विकेट गंवाते हुए 195 रन ही बना सकी.
जबाव में खेलने उतरी संसारपुर की टीम के बल्लेबाज ने भी पूरे दमखम के साथ खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में मात्र 32.4 ओवर में ही सभी विकेट गंवाकर मात्र 151 रन ही बना सकी. वाईसीसी के बल्लेबाज राजदीप ने सर्वाधिक 47 रन नाबाद बनाये. जबकि सर्वेश 31 रन, राजेश झा 25 रन, मुकेश यादव 23, मान्वेन्द्र 16 रन अपने टीम के खाते में जोड़. जबकि संसारपुर के बल्लेबाज उज्जल ने 38 रन, प्रशांत 13 रन बनाये.
वहीं वाईसीसी के गेंदबाज देवराज पंडित 3 विकेट, सर्वेश 3, विश्वजीत 2, राजदीप 1 विकेट अपने नाम किये. जबकि संसारपुर के गंेदबाज अमित व प्रशांत 2-2 विकेट, मुरारी व दिलीप 3-3 विकेट अपनी झोली मे डाले. वहीं मैच के पहले दोनों टीम के खिलाडि़यों से डा0 विवेकान्द ने परिचय प्राप्त कर किया. मैच में निर्णायक की भूमिका में बिहार राज्य पैनल अम्पायर आशुतोष कुमार व सुधीर कुमार थे. जबकि स्कोरर सौरभ कुमार थे.
मंगलवार को कोशी कॉलेज बनाम संसारपुर के बीच लीग का तीसरा मैच खेला जायेगा. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानन्द प्रसाद ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग मैच में युवा खिलाड़ी अपने प्रतिभा से खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी को जिला टीम मेंं शामिल किया जायेगा. मौके पर अनिल यादव, दीपक कुमार, राकेश कुमार राजा, जावेद अली, युगल किशोर, पवन कुमार, मनोज कुमार, सुधीर कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.