11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑक्सीजन के लिए भटकती रही मां, तड़प कर बच्चे की हुई मौत

आॅक्सीजन के लिए भटकती रही मां, तड़प कर बच्चे की हुई मौतफोटो सरोज देंगे- पीएमसीएच के शिशु विभाग में सात माह के बच्चे की हुई मौत- परिजनों ने लगाया आरोप, आक्सीजन नहीं मिलने की वजह से हुई है मौत-अस्पताल प्रशासन ने कहा: पिछले कई दिनों से हालत थी गंभीर, अधीक्षक ने जांच के दिये आदेशसंवाददाता, […]

आॅक्सीजन के लिए भटकती रही मां, तड़प कर बच्चे की हुई मौतफोटो सरोज देंगे- पीएमसीएच के शिशु विभाग में सात माह के बच्चे की हुई मौत- परिजनों ने लगाया आरोप, आक्सीजन नहीं मिलने की वजह से हुई है मौत-अस्पताल प्रशासन ने कहा: पिछले कई दिनों से हालत थी गंभीर, अधीक्षक ने जांच के दिये आदेशसंवाददाता, पटना‍/खगड़ियापीएमसीएच के शिशु विभाग में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते सात माह के एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और बच्चे के शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया. खगड़िया जिले के लहरी गांव निवासी राधा देवी के बेटे प्रिंस कुमार (07) का निमोनिया व दिल में छेद का इलाज पीएमसीएच के शिशु विभाग में चल रहा था. हालांकि इलाज के दौरान बच्चे की हालत में काफी सुधार आ गयी, लेकिन शनिवार को सुबह आॅक्सीजन की कमी हुई. आॅक्सीजन नहीं मिलने के चलते प्रिंस ने दम तोड़ दिया. इसके लेकर परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आक्सीजन नहीं बल्कि बच्चे की गंभीर बीमारी के चलते मौत हुई है.आॅक्सीजन मिला, लेकिन बच्चा नहीं बच सका:प्रिंस के पिता लक्ष्मण कुमार ने बताया कि जब उनको पता चला कि बच्चे में आॅक्सीजन की कमी है. तो राधा देवी स्टोर रूम में गयी, जहां बड़ी मशक्त के बाद आॅक्सीजन का सिलेंडर मिला. लेकिन, आॅक्सीजन सिलिंडर बदलने के दौरान जैसे ही बच्चे से आॅक्सीजन मास्क हटाया गया, वैसे ही मासूम की मौत हो गयी. जहां डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया. बातचीत के दौरान मृतक के पिता लक्ष्मण कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से प्रिंस का इलाज चल रहा था. जिसे शिशु वार्ड में भरती कराया गया, लेकिन इलाज के नाम पर यहां के डॉक्टर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे थे. यही वजह है कि आॅक्सीजन में कमी आयी और मौत हो गयी.क्या कहते हैं अधिकारीबच्चे की हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर बनी हुई थी. आॅक्सीजन मिलने के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सकता था, लेकिन मैंने इस मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं. अगर डॉक्टरों की लापरवाही मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.डाॅ लखेंद्र प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें