सड़क दुर्घटना में एक की मौत, आधे दर्जन घायल
खगड़िया : जिले में विभिन्न जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. जबकि आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह एनएच 31 पर परमानंदपुर ढ़ाला के समीप ट्रक ने सामने से आ रही सवारी गाड़ी को ठोकर मार दी.
जिसके कारण सवारी गाड़ी का उप चालक बलुआही निवासी घोपो सहनी की मौत घटना स्थल पर हो गयी. एसआइ बबलू कुमार सिंह ने बताया कि खगडि़या की ओर से मानसी जा रही सवारी गाड़ी को महेशखूंट की ओर से आ रही ट्रक बीआर 9 एफ/ 1921 ने सामने से ठोकर मार दी. जिसके कारण सवारी गाड़ी के उपचालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
जबकि चालक घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन गिजर सहनी के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है. दूसरी घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गोशाला रोड में सूर्य मंदिर के समीप ऑटो व बाइक की हुई टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण ऑटो पर सवार आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.