प्रखंड : में मतदान के दौरान गड़बडि़यों को रोकने के लिये चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. इसके लिये शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल के जवानों को लगाया गया था.
सभी मतदान केंद्रों की छतों पर से इलाके की निगहबानी की जा रही थी. संवेदनशील मतदान केंद्र वाले गांवों में दिनभर विशेष गश्ती की गयी. गश्ती में लगाये गये सभी दलों में महिला पुलिस के जवानों को भी लगाया गया था. इसके अलावा पेट्रोलिंग और अन्य तरह के इंतजाम किये गये थे.
हर पांच मिनट बाद पेट्रोलिंग की एक गाड़ी गुजरते रहने से सभी स्तर के मतदाताओं में सुरक्षा का विश्वास बना रहा. मतदान केन्द्रों के मुख्य द्वार पर ही मतदाताओं की चेकिंग की जा रही थी. सुरक्षा बल के जवान बोगस वोटिंग को रोकने के लिये मतदाता पर्ची की जांच भी कर रहे थे. इस वजह से कहीं भी हंगामे की कोई स्थिति पैदा नहीं हो सकी.