विधान : सभा चुनाव में प्रशासन के द्वारा किये गये प्रयासों का परिणाम कहें या मतदाताओं की मतदान के प्रति जागरुकता कहें. इस बार के मतदान में युवा, बूढे,महिला तथा जवान सबने जमकर मतदान किया.
इसमें नि:शक्तों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. यहां तक कि बीमार पड़े लोगों ने भी कष्ट झेलकर मतदान करना मुनासिब समझा. सोमवार को डॉक्टरों द्वारा बेडरेस्ट की सलाह प्राप्त मतदाता विकास कुमार ने पैर में प्लास्टर लगे रहने के बावजूद मतदान में भाग लिया.
मतदान से लौटते हुए मिलने पर विकास ने बताया कि जैसे हम परिवार की जिम्मेदारी निभाते हैं वैसे ही राष्ट्र की जिम्मेदारी का निर्वहन करना हमारा दायित्व है. परिवारजनों के मना के बावजूद विकास ने न केवल मतदान किया बल्कि दिनभर इस निमित्त लगे रहकर और लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित किया.