खगड़िया : जिले के चारों विधानसभा के लिये सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया. मतदान समाप्ति के बाद समाहरणालय स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम साकेत कुमार ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा में बनाये गये कुल 949 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
इस दौरान चाक – चौबंद सुरक्षा की गयी थी. सोमवार को जिले में कुल 60.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. बेलदौर विधानसभा में 61.5 प्रतिशत, परबत्ता में 61 प्रतिशत, खगड़िया में 58.06 प्रतिशत व अलौली सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुल 61 प्रतिशत मतदान हुआ. एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान एहतियात के तौर कुल छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक वाहन जब्त किये गये.