खगड़िया : मतदान समाप्ति के बाद सिल इवीएम की सुरक्षित वापसी के लिए विभिन्न जगहों पर चेक प्वाइंट बनाये गये हैं.
गांधी चौक, मथुरापुर, फुलतौड़ा, बहादुरपुर, चातर, सूर्य मंदिर, सन्हौली, होम गार्ड, ऑफिस, जेल गेट, मटिहानी, घाट मानसी, सतीश नगर, माली चौक, भरतखंड डयोढ़ी एवं परबत्ता थाना के सामने चेक प्वाइंट बनाये गये हैं. साथ ही जिले के सभी थानाें के समीप चेक पोस्ट बनाये गये हैं.