घैलाढ़ : सरकार जहां विधान सभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है.
वहीं प्रखंड के झिटकिया पंचायत के महुआ महादलित टोले के वार्ड नंबर चार व आठ के सैकड़ों मतदाता बिजली व सड़क की मांग को लेकर शुक्रवार को मध्य विद्यालय महुआ में एकत्रित होकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया.
मौके पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि साजिश के तहत वार्ड नंबर चार व आठ के लोगों को वर्षों से बिजली व सड़क से वंचित रखा गया है.
ग्रामीण संजय कुमार उर्फ भीम, सुरेंद्र कुमार यादव, सुरेश यादव, नंदन कुमार, शिबो सादा, विशो सादा, बचकन सादा, बाबूजी सादा, कारी सादा, सत्तो सादा, विष्णुदेव सादा, अनिल सादा, राजेश राम, लालो राम, बिजली राम, डबलू राम, संजय राम, सिकेंदर राम आदि ने बताया कि आज तक हमलोग बिजली से वंचित है.
कई बार जिले के वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कई बार सांसद व विधायक से भी मिल कर बिजली व सड़क की मांग को लेकर गुहार लगायी. लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हुए. अगर चुनाव से पूर्व गांव में बिजली व सड़क नहीं पहुंची तो वोट बहिष्कार के निर्णय पर हमलोग कायम रहेंगे.