बेलदौर : बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं, जहां आज तक न तो बिजली पहुंची है, न ही सड़क. फिर ये कैसा विकास है. जो भी यहां से जीता है सभी ने लूटा.
इसलिए जात-पात व धर्म से ऊपर उठ कर वोट करें, ताकि क्षेत्र का विकास हो. उक्त बातें बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सह सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व सांसद बाबू रामशरण यादव विचार मंच के अध्यक्ष विजय कुमार पांडव ने बुच्चा मध्य विद्यालय में चुनावी सभा में कहीं.
श्री यादव ने कहा कि बुच्चा गांव हो या फनगो, सरसवा हो या रोहयिार, ठुठी मोहनपुर हो या बलकुंडा, दर्जनों ऐसे गांव एवं पंचायतें हैं, जहां आज तक लोगों ने न तो बिजली नसीब हुई है और न ही सड़क. सभा को उपप्रमुख अशोक पोद्दार, सरपंच अशोक यादव, मुखिया प्रमोद यादव, कुमार भारती, आनंदी सिंह, वकील सिंह, विजय कुमार सिंह, रामानंद सिंह, किशुनदेव सिंह, ओमप्रकाश यादव, राणा यादव ने संबोधित किया. वहीं रालोसपा के बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष मो सलाउद्दीन भी निर्दलीय प्रत्याशी पांडव यादव के समर्थन में उतरे.