बीते गुरुवार से जारी है क्षेत्र में डायरिया का कहर
Advertisement
डायरिया से एक की मौत, कई बीमार
बीते गुरुवार से जारी है क्षेत्र में डायरिया का कहर बेलदौर : थाना क्षेत्र के बेला नोवाद गांव के डायरिया से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जबकि कई पीडि़त परिवार का इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार राजो सदा की 10 वर्षीय पुत्री प्रेमा कुमारी की मौत डायरिया से […]
बेलदौर : थाना क्षेत्र के बेला नोवाद गांव के डायरिया से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जबकि कई पीडि़त परिवार का इलाज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार राजो सदा की 10 वर्षीय पुत्री प्रेमा कुमारी की मौत डायरिया से मंगलवार को हो गयी. उल्लेखनीय है कि बेला नौवाद के मुशहरी में डायरिया का कहर बीते गुरुवार से जारी है.
इससे अब तक इस मुहल्ले में बसे दर्जन परिवार आक्रांत हैं. पीड़ित मोहल्ले के सभी परिवार में एक से अधिक सदस्य इस रोग से आक्रांत हो चुके हैं. इनमें से कुछ का ईलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है. जबकि शेष परिवार निजी क्लिनिक में अपना इलाज करवा रहे है.
कुछ परिजन इसके पूर्व अस्पताल में किए गए मरीजों के इलाज की हलात देखकर वे पीएचसी जाने से कतरा रहे है. परिजन पीएचसी के ईलाज पर उंगली उठाते हुए कहते हैं कि इस रोग से मौत का शिकार प्रेमा कुमारी को पहले पीएचसी में भरती करवाया गया था. लेकिन उसका ईलाज कर पीएचसी से छुट्टी देने के बाद हो गई. पीडि़त सोनी देवी, अकालिया देवी, राजमणि कुमारी, बिंदू कुमारी, कैलाश सदा, गोलू कुमार, अभिनंदन कुमार का इलाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement