प्रतिनिधि : खगड़ियानामांकन के अंतिम दिन कुल 31 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इस तरह नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद अब तक कुल 52 उम्मीदवारों द्वारा परचा दाखिल किया जा चुका है.
सबसे अधिक परबत्ता विधानसभा से 17 उम्मीदवार तो सबसे कम अलौली से दस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसी तरह खगडि़या से कुल 14 तो बेलदौर से कुल 11 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है.
बुधवार को नामांकन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. महिला पुलिस भी मुस्तैदी से ड्यूटी करती नजर आयी.
परबत्ता व बेलदौर विधानसभा के लिये गोगरी अनुमंडल तो खगड़िया व अलौली विधानसभा क्षेत्र के लिये नामांकन स्थल बनाया गया था. इस दौरान जगह जगह बैरिकेडिंग लगा कर जांच की जा रही थी.
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन स्थल से सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशियों ने तीन-तीन वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. वहीं नामांकन कार्यालय में प्रत्याशी सहित पांच लोगों को अंदर प्रवेश की इजाजत थी. इस दौरान समर्थकों के साथ आये प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर क्षेत्र भ्रमण के लिये निकल गये.