13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बेलदौर: प्रखंड मुख्यालय के रुक्मिणी गुप्त कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी व निष्पक्ष मतदान को लेकर साइकिल जागरूकता रैली निकाली. मंगलवार की सुबह विद्यालय के प्रभारी एचएम रामविलास सिंह के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं का जत्था विद्यालय परिसर से निकलकर गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान से होते हुए काली […]

बेलदौर: प्रखंड मुख्यालय के रुक्मिणी गुप्त कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी व निष्पक्ष मतदान को लेकर साइकिल जागरूकता रैली निकाली. मंगलवार की सुबह विद्यालय के प्रभारी एचएम रामविलास सिंह के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं का जत्था विद्यालय परिसर से निकलकर गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान से होते हुए काली स्थान चौक, थाना चौक व बाजार परिसर का परिभ्रमण कर प्रखंड कार्यालय पहुंचा.

जागरूकता रैली के दौरान छात्राएं चुनाव आयोग द्वारा जारी स्लोगन का नारेबाजी कर लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए निष्पक्ष चुनाव में अपनी पूरी सहभागिता देने की अपील कर रही थीं. ड्रेस कोड में साइकिल से मतदाता जागरूकता रैली में नारेबाजी करते हुए छात्राओं का जत्था लोगों से प्रलोभनो एवं भय के साये में मतदान नहीं करने की अपील कर स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष होकर मताधिकार करने पर बल दे रहा था. जागरूकता रैली में शिक्षक दिनेश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार समेत दर्जनों अभिभावक भी शिरकत कर रहे थे.

परबत्ता प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनजीत महेश्वरी ने प्रखंड के सभी डीलरों की बैठक बुलाकर आसन्न विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने हेतु जागरूकता के लिए संकल्प दिलाया. मौके पर एमओ ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से अपनी दुकान पर जागरूकता संदेश प्रकाशित करने, सभी स्तर,आयु के मतदाता समूहों को मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के लिए कई निर्देश दिये. मौके पर डीलरों ने भी कुछ अच्छे सुझाव दिये. बैठक में रामदेव दास, इंद्रदेव यादव, प्रसून साह, मनोज कुमार, दयानंद यादव, जयप्रकाश चौधरी, सुधाकर चौधरी, नवीन कुमार समेत दर्जनों डीलर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें