छातापुर : थाना क्षेत्र के सूर्यापुर बाजार में 13 अगस्त की रात एक साथ आधा दर्जन दुकानों का ताला व शटर तोड़ कर लाखों की चोरी मामले का अब तक उद्भेदन नहीं होने आक्रोशित व्यवसायियों ने बुधवार को थाना पहुंच कर आक्रोश का इजहार किया.
व्यवसायियों का आरोप था कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले का उद्भेदन नहीं किया गया और ना ही चोरी गये सामान की बरामदगी हो पायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.