मानसी:युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नेता जी चौक मानसी बाजार के पास घंटों सड़क जाम कर विभागीय पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ विरोध जताया.
प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू के नेतृव्व में प्रदर्शन किया गया. सड़क जाम रहने से घंटों यातायात बाधित रहा. जाम के दौरान जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि हों या सांसद उन्हें जनता की परेशानी को कुछ लेना देना नहीं. आमलोग सड़क की समस्या से परेशान है.
मानसी बाजार से जिला मुख्यालय तथा करूआमोड़ से चौथम जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी. पर इस पर किसी का ध्यान नहीं है. जिला प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि जिले की कई सड़केंजर्जर हो चुकी हैं. इससे विकास का नारा लगाने वाली सरकार का पोल खुलती जा रही है. अभय कुमार गुड्डू, रंजीत कुमार रमण ने कहा कि नेताओं को विकास नहीं सिर्फ अपनी कुरसी दिखती है.
अगर सड़कों की मरम्मत शीघ्र नहीं की गयी, तो युवा शक्ति एनएच 31 को भी जाम करने से नहीं चूकेगा. मौके पर पप्पू यादव, शंकर सिंह, आलम राही, अमृत कुमार, रवि कुमार, विजय यादव, रोशन गुप्ता, कृष्णदेव गुप्ता, अनिल साह, आनंद गुप्ता, विक्की कुमार, धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.