गोगरी: प्रतिनिधि के अनुसार, भगवान उच्च विद्यालय में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की पटरी पर दौड़ रहा है.
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने की सलाह दी. मौके पर जिलाध्यक्ष साधना देवी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ संजीव कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश खेतान, प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव पटेल, युवा जदयू के जिला प्रधान महासचिव अमोद कुमार राजू, पंकज सिंह, विपिन सिंह आदि मौजूद थे.