19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने की खाद्यान्न वितरण की समीक्षा

प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में सोमवार को एसडी ओ संतोष कुमार ने प्रखंड के सभी पंचायतों में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ बैठक कर खाद्यान्नों के उठाव व वितरण की समीक्षा की. इसमें सभी डीलरों को अपना जन्म तिथि से संबंधित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा वितरण […]

प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में सोमवार को एसडी ओ संतोष कुमार ने प्रखंड के सभी पंचायतों में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ बैठक कर खाद्यान्नों के उठाव व वितरण की समीक्षा की. इसमें सभी डीलरों को अपना जन्म तिथि से संबंधित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा वितरण का उपयोगिता प्रमाणपत्र समय पर विभाग में जमा करने का निर्देश दिया गया. कुछ डीलरों ने मार्च के आवंटन के लेप्स हुए खाद्यान्नों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. एसडीओ ने बताया कि इसपर अगले सप्ताह फिर समीक्षा होगी. मौके पर एसडीओ ने निर्देश दिया कि जिन उपभोक्ताओं का नाम खाद्य सुरक्षा योजना तथा अंत्योदय दोनों में हो उसमंे से एक योजना से नाम हटना चाहिए. बैठक में बीडीओ डॉ कुंदन,एमओ मंजीत महेश्वरी के अलावा डीलर कौशल चौधरी, विकास कुमार, रामदेव दास, नागेश्वर यादव, इंद्रदेव यादव, शंभू यादव, विवेकानंद भगत आदि मौजूद थे. इसके अलावा सभी पंचायत सचिवों व राजस्व कर्मचारियों के साथ कूपन वितरण की समीक्षा भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें