23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति सेवा भाव से करते हैं : रणवीर

प्रतिनिधि, खगडि़याभाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सदर विधायक पूनम देवी यादव के दस वर्षों के कार्यकाल का हिसाब मांगने के बाद पलटवार करते हुए पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा कि वे लोग राजनीति सेवा भाव से करते हैं. विधायक पूनम दो बार नहीं तीन बार विधायक रह चुकी हैं. उनके राजनीतिक कार्यकाल का हिसाब जनता को […]

प्रतिनिधि, खगडि़याभाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सदर विधायक पूनम देवी यादव के दस वर्षों के कार्यकाल का हिसाब मांगने के बाद पलटवार करते हुए पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा कि वे लोग राजनीति सेवा भाव से करते हैं. विधायक पूनम दो बार नहीं तीन बार विधायक रह चुकी हैं. उनके राजनीतिक कार्यकाल का हिसाब जनता को दिया जायेगा. जनता के हर दुख, दर्द व आपदा में वे लोग सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं. आपदा की स्थिति में सिर्फ सेवा भाव रखते हैं न कि फोटो खिंचवाने का काम करते हैं. उन्होंने पूनम देवी के दस वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में सड़क से सदन तक जो कार्य किया गया है, वह मील का पत्थर है. 15 वर्ष के कार्यकाल में 450 करोड़ का विकास कार्य हुआ है. इसका ज्वलंत उदाहरण उत्तरी बिहार का सबसे सुंदर सदर अस्पताल, शहर में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण, जाम से निजात दिलाने के लिए बायपास सड़क का निर्माण, सोनमनकी पुल का निर्माण, अलौली खगडि़या पथ का निर्माण, मेगा फूड पार्क का निर्माण सहित सड़कों का जाल बिछाया गया है. अच्छे कार्य के लिए पूनम को बिहार में दूसरा स्थान मिला है और उन्हें सम्मानित किया गया है. पूनम सहित जिला परिषद अध्यक्ष व पूरे परिवार के सार्वजनिक जीवन का इतिहास जनता के समक्ष रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार के परिवर्तन रथ का हिसाब पूछा जायेगा. जनता उनसे आय का श्रोत पूछेगी. उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष के 2005 से 2010 तक के आय के श्रोत के जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें