-करुआ मोड़ के पास नये रूट मेप की विभागीय स्वीकृति मिली- नये रूट में पड़ने भू-धारियों ने उच्च न्यायालय में रिट किया दायर फोटो 9 में कैप्सन- करूआ मोड़ सड़क का दृश्यप्रतिनिधि, चौथमएनएच रुट प्रावधान के तहत करुआ मोड़ के पास नये रूट मेप की विभागीय स्वीकृति दे दी गयी है. एनएच के विभागीय अभियंताओं की टीम के द्वारा बनाये गये नये रोड मैप में पड़ने वाले बीस किसानों की जमीन पर भू अर्जन विभाग ने नोटिस तामिला किया था. स्थल चयन करने आये विभागीय अभियंताओं की टीम ने बताया कि एनएच में करुआ मोड़ यानी तीखा मोड़ का प्रावधान नहीं है. इसी प्रावधान के तहत करुआ मोड़ से दक्षिण पुल के पास से एनएच का रूट बदल कर सरैया के कारू स्थान के पास एनएच में मिला दिया जायेगा. करुआ मोड़ का रूट बदलने से करुआ मोड़ के दुकानदारों को भी व्यवसाय प्रभावित होने की चिंता होने लगी है. इसके विरोध में नये रूट में पड़ने भू-धारियों द्वारा उच्च न्यायालय में रिट दायर किया है.
एनएच करुआ मोड़ का रुट बदला
-करुआ मोड़ के पास नये रूट मेप की विभागीय स्वीकृति मिली- नये रूट में पड़ने भू-धारियों ने उच्च न्यायालय में रिट किया दायर फोटो 9 में कैप्सन- करूआ मोड़ सड़क का दृश्यप्रतिनिधि, चौथमएनएच रुट प्रावधान के तहत करुआ मोड़ के पास नये रूट मेप की विभागीय स्वीकृति दे दी गयी है. एनएच के विभागीय अभियंताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement