11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम करना ही उद्देश्य: विरेंद्र

एंटी क्राइम ब्यूरो के जिला इकाई की बैठकप्रतिनिधि, गोगरीजिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराध के ग्राफ को कम करना ही एंटी क्राइम ब्यूरो का मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए टीम को एक जुट होकर कार्य करना होगा. यह बात एंटी क्राइम ब्यूरो के जिला इकाई की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र […]

एंटी क्राइम ब्यूरो के जिला इकाई की बैठकप्रतिनिधि, गोगरीजिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराध के ग्राफ को कम करना ही एंटी क्राइम ब्यूरो का मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए टीम को एक जुट होकर कार्य करना होगा. यह बात एंटी क्राइम ब्यूरो के जिला इकाई की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र कुमार विवेक ने कही. बैठक का आयोजन जिला महासचिव अरूण कुमार ठाकुर के दरबाजे पर आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि टीम अगर एक जुट होकर स्वतंत्रता से कार्य करे तो अपने आप ही प्रशासन का सहयोग मिलना शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि ब्यूरो के सभी पदाधिकारी अपने पद की गरीमा का ख्याल रखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा दिये गये ताकत का सही इस्तेमाल करे. श्री विवेक ने ब्यूरो के कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समाज में मौजूद नि:सहाय व्यक्ति पर होने वाले अत्याचार का सभी पदाधिकारी गहनता से जांच करें. साथ ही उन्होंने नि:सहाय व जुल्म से पीडि़त व्यक्ति को ब्यूरो के पदाधिकारी से सीधा संपर्क करने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष अनिल कुमार साह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन जितना मजबूर होगा कार्य भी उतना ही अच्छा होगा. बैठक में उपस्थित सदस्यों को प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष अरूण कुमार पोद्दार, प्रदेश लाइजर ऑफीसर रविंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज कुमार जिला महासचिव अरूण कुमार ठाकुर, जिला महासचिव रोशन कुमार गुप्ता, पिंटू मिश्रा, जिला सचिव सरफराज आलम, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें