चौथम: करूआ मोड़ से प्रखंड कार्यालय एवं मुख्यालय बाजार जाने वाले लिंक रोड को अतिक्रमित कर लिया गया है. इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों द्वारा सड़क के किनारे मकई का ठठेरा रख कर टाल बना दिया गया है.
इस तरह सड़कों के अतिक्रमण से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क पर मकई के ऊंचे-ऊंचे टाल होने से वाहन चालक को आगे की सड़क दिखायी ही नहीं देती है. इसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय धौलू सिंह, राजो सिंह, ब्रह्मदेव यादव, अशोक सिंह ने प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है.