फोटो है 3 में कैप्सन : टंकी होने के बाद भी नहीं मिल रहा लोगों को पानी पंचायतों में लगाए गए मिनी प्लांट हो रहे नकारा साबितगोगरी. नदियों से घिरे गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. इस क्षेत्र के अधिकांश जल श्रोतों में आयरन,आर्सेनिक आदि हानिकारक तत्वों की प्रचुरता है . लोग शुद्ध पेयजल के अभाव के कारण इसी दूषित जल का उपयोग कर रहे हैं. वहीं विभागीय स्तर पर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना सिर्फ कागज पर सही रूप में चल रहा है. पीएचइडी विभाग द्वारा क्षेत्र में लगाये गये आयरन रिमुभवल बेकार हो चुके हैं. वहीं पंचायत स्तर पर जलापूर्ति योजना के तहत लगाये गये मीनी जल आपूर्ति प्लांट का भी बुरा हाल है, जो सिर्फ हाथी का दांत ही सबित हो रहा है. यहां वर्ष 2011-12 में जलापूर्ति योजना के तहत विभागीय स्तर पर मिनी जलापूर्ति प्लांट लगाया गया तथा गांव में जल पाइप लगा कर जल आपूर्ति आरंभ की गयी. तब गांव के लोगों में खुशी थी की उन्हें अब दूषित जल पीने की मजबूरी नहीं रहेगी. लेकिन उनकी यह खुशी माह दो माह के अंदर हीं गायब होने लगी. देख रेख के आभाव में एक सोलर प्लेट की भी चोरी हो गयी. वर्तमान में यह प्लांट जैसे तैसे संचालित तो है, लेकिन गांव के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. संवेदक द्वारा जैसे तैसे कार्य कर तत्काल जल आपूर्ति आरंभ तो की गयी, लेकिन गुणवत्ता विहीन कार्य होने के कारण कहीं पानी नहीं पहंुच पाती तो कहीं लीकेज आदि के कारण जल में गंदगी होती है. जिसे शिकायत के बाद भी ठीक नहीं किया जा रहा है.
गोरैयाबथान के लोग दूषित जल पीने को हैं विवश
फोटो है 3 में कैप्सन : टंकी होने के बाद भी नहीं मिल रहा लोगों को पानी पंचायतों में लगाए गए मिनी प्लांट हो रहे नकारा साबितगोगरी. नदियों से घिरे गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. इस क्षेत्र के अधिकांश जल श्रोतों में आयरन,आर्सेनिक आदि हानिकारक तत्वों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement