शिलान्यास के चार वर्ष बाद भी नहीं बनी सड़कचार वर्ष में सिर्फ हुआ मिट्टी भरायी का कार्यप्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल क्षेत्र के इटहरी पंचायत के कटघरा दियारा को अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य शिलान्यास के चार साल बाद पूर्ण नहीं हो सका है. इसे लेकर दियारा क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है तथा अब लोग आंदोलन का मन बना रहे हैं. कटघरा दियारा के कटघरा आश्रम टोला, भुडि़या आदि गांवों को अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए रामपुर से कटघरा गांव तक लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की मंजूरी 2010 में मिली. उसी वर्ष सड़क निर्माण को लेकर शिलान्यास कर निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया. पूर्व में सड़क निर्माण को लेकर किसान सड़क के लिए जमीन नहीं देना चाह रहे थे. बाद में सर्वसम्मति से किसानों ने सड़क के लिए जमीन भी दे दी और संवेदक द्वारा निर्माण कार्य के तहत सड़क में मिट्टी भराई कार्य किया गया तथा कार्य बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया. तब से यह सड़क यूं ही पड़ी है. स्थानीय लोगों की माने तो संवेदक द्वारा कार्य छोड़ कर बीच में भाग जाने को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गयी, परंतु इस ओर कोई पहल नहीं हुई. जबकि उक्त सड़क कटघरा दियारा के लोगों के अलवा मुंगेर, दियरा क्षेत्र के झौवा बहियार हरिणमार पंचायत के लोगों के लिए जमालपुर बाजार तक आने का मुख्य मार्ग है. गांव के ललन राय, आवेश कुमार, सुमन राय, विपिन कुमार परमेश्वर यादव ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर वे अधिकारियों से गुहार लगा थक चुके हैं अब आंदोलन ही एक रास्ता बचा है और अब सड़क निर्माण को लेकर गांव के लोग जल्द सड़क पर उतरेंगे.
BREAKING NEWS
सड़क निर्माण के लिए आंदोलन का मूड बना रहे लोग
शिलान्यास के चार वर्ष बाद भी नहीं बनी सड़कचार वर्ष में सिर्फ हुआ मिट्टी भरायी का कार्यप्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल क्षेत्र के इटहरी पंचायत के कटघरा दियारा को अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य शिलान्यास के चार साल बाद पूर्ण नहीं हो सका है. इसे लेकर दियारा क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement