गन्ने का रस पीने के लिए लोग लाइन में खड़े होकर भी इसका सेवन कर रहे हैं. गरमी के मौसम में गन्ने के रस के सेवन से धूप का असर कम होता है तथा लू लगने की संभावना भी कम हो जाती है. अब धूप दिन ब दिन तीखी होती जा रही है कि लोग धूप से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करने लगे हैं. लड़कियां मुंह पर कपड़ा बांध कर निकल रही है तो लोग चेहरे को गमछे से ढंक कर बाहर निकल रहे हैं.
Advertisement
गरमी अपने तेवर में, लोग बेहाल
खगड़िया: गरमी अपने पूरे तेवर में हैं. पिछले कई दिनों से जिले के लोग गरमी से बेहाल हो गये हैं. लाइट के कटते ही लोग हकलान होने लगते हैं. गुरुवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. स्थिति ऐसी है कि लोग तेज धूप के चलते घर से निकलना मुनासिब नहीं समझ […]
खगड़िया: गरमी अपने पूरे तेवर में हैं. पिछले कई दिनों से जिले के लोग गरमी से बेहाल हो गये हैं. लाइट के कटते ही लोग हकलान होने लगते हैं. गुरुवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. स्थिति ऐसी है कि लोग तेज धूप के चलते घर से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. गरमी इतनी ज्यादा है कि लोग दिन में दो से तीन बार नहाने को बाध्य है कि थोड़ी से राहत भी मिल जाये. गरमी बढ़ने के साथ ही गन्ने का व्यापार भी जम कर हो रहा है.
अलौली प्रतिनिधि के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से तेज धूप व गरमी ने मानव ही नहीं पशुओं को भी हलकान कर रखा है. धूप व गरमी के कारण जमीन की मिट्टी भी फटने लगी है. गरमी के कारण पशुपालक दिन भर अपने पशुओं को नदी या फिर पोखर में नहलाते रहते हैं. गुरुवार को संतोष पुल के निकट राम विलास यादव ने भैंस धोने के क्रम में बताया कि चिलचिलाती धूप में जान-माल दोनों की हालत खराब है. घंटा भर भी यह जानवर पानी के बाहर नहीं रह पा रहे हैं. किसानों ने बताया कि दिन भर कड़ी धूप में मक्का की तैयारी करना लाचारी बनी हुई है. खेत में पानी के अभाव में दरारें आ गयी है. यदि बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहती तो घर में भी आराम मिलता व खेत को भी पानी मिलता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement