11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा स्वास्थ्य कर्मी के हड़ताल से सदर अस्पताल प्रभावित

फोटो है 8,9 व 10 में कैप्सन : हड़ताल के दौरान प्रदर्शन करते स्वास्थ्य कर्मी, ए ग्रेड एएनएम से लिया जा रहा है काम, कंपाउंडर कर रहे हैं ड्रेसिंग का कामप्रतिनिधि, खगडि़याजिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से सदर अस्पताल का काम प्रभावित हो गया है. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मीरा सिंह […]

फोटो है 8,9 व 10 में कैप्सन : हड़ताल के दौरान प्रदर्शन करते स्वास्थ्य कर्मी, ए ग्रेड एएनएम से लिया जा रहा है काम, कंपाउंडर कर रहे हैं ड्रेसिंग का कामप्रतिनिधि, खगडि़याजिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से सदर अस्पताल का काम प्रभावित हो गया है. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मीरा सिंह का कहना है कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के अलावा सारी सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर नियमित स्वास्थ्य कर्मियों से सेवा ली जा रही है. नव नियुक्त ए ग्रेड नर्स से निबंधन कार्य कराया जा रहा है. एक्सपर्ट नहीं होने के कारण रोगी निबंधन परचा कंप्यूटर के माध्यम से नहीं, बल्कि रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्गत परचा के माध्यम से मरीजों को दवा वितरित की जा रही है. नियमित स्वास्थ्य कर्मियों से इमरजेंसी कार्य भी लिया जा रहा है. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में डाटा ऑपरेटर, आशा, ममता, पुरुष कक्ष सेवक, लैब टेक्नीशियन, लेखा पाल, एड्स विभाग, ब्लड बैंक विभाग, यक्ष्मा विभाग आदि के कर्मी हैं. राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के नेता ललन कुमार एवं अफरोज आलम ने बताया कि संघ द्वारा नियमित करने की मांग को लेकर हड़ताल की गयी है. सरकार जब तक संघ के मांगों को मान नहीं लेती है, तब तक अनवरत रूप से हड़ताल जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें