खगड़िया: विभिन्न मांगों के समर्थन में चल रहा होमगार्डो की हड़ताल गुरुवार को 14 वें दिन भी जारी रही. गुरुवार को होमगार्डो ने एसपी का घेराव किया गया . घेराव के कारण समाहरणालय के दोनों द्वार पर लगभग चार घंटे तक जाम का माहौल बना रहा. जिलाधिकारी राजीव रोशन ने आमंत्रित कर शिष्टमंडल से वार्ता कर मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. जाम के बाद कोसी कॉलेज में अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम चला. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार ने की.
उन्होंने आंदोलन को नैतिक समर्थन करने तथा बिहार सरकार तक सात सूत्री मांगों को पहुंचाने के लिए जिले के चारों विधायकों, सांसद तथा सभी राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों से मार्मिक अपील कर आंदोलन में आमंत्रित किया. मौके पर देशबंधु आजाद, दिनेश यादव, शिवदानी, कौशल किशोर यादव, लालो यादव, अवधेश, प्रमोद, अशोक, निसार खां, प्रभात, संजय, सत्येंद्र, गोपाल, किरण देव यादव आदि मौजूद थे.