14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरतीश लाख छतीश हजार का चेक वितरण शिविर

अलौली. एक अक्तूबर, 2009 को अमौसी नरसंहार में इचरूआ गांव के 16 व्यक्तियों की एक साथ हत्या हुई थी. उच्च न्यायालय पटना के दिशा निर्देश के आलोक में बुधवार को इचरूआ मौरकाही सामुदायिक भवन में डीएम ने आश्रित 16 परिवारों के बीच 38 लाख 36 हजार रुपये का चेक वितरित किया. डीएम राजीव रोशन ने […]

अलौली. एक अक्तूबर, 2009 को अमौसी नरसंहार में इचरूआ गांव के 16 व्यक्तियों की एक साथ हत्या हुई थी. उच्च न्यायालय पटना के दिशा निर्देश के आलोक में बुधवार को इचरूआ मौरकाही सामुदायिक भवन में डीएम ने आश्रित 16 परिवारों के बीच 38 लाख 36 हजार रुपये का चेक वितरित किया. डीएम राजीव रोशन ने रंजीत कुमार को दो लाख 82 हजार, संजीत कुमार दो लाख 58 हजार, चंदन सिंह को दो लाख 43 हजार, गुड्डू सिंह को दो लाख 58 हजार, राम सिंह को दो लाख 58 हजार, सुनील कुमार को दो लाख 43 हजार, दुनिलाल सिंह को दो लाख 82 हजार, रामशरण सिंह को दो लाख 10 हजार, मिथिलेश सिंह को दो लाख 58 हजार, रोहित सिंह को दो लाख 58 हजार, हुकुम सिंह को दो लाख 43 हजार, रंजन कुमार को दो लाख 10 हजार, दिवाना कुमार को दो लाख दस हजार, सुचीलाल सिंह को दो लाख दस हजार, राज कुमार उर्फ विरेंद्र सिंह को दो लाख दस हजार रुपये का चेक दिया गया. मौके पर डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह, मुखिया नवीन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, निदेशक बिंदेश्वरी प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें