खगडि़या. नगर परिषद के सफाई कर्मी 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. 16 मई को जुलूस निकाल कर कार्यपालक पदाधिकारी का विरोध करेंगे. नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी सशक्त स्थायी समिति के अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव को आवेदन देकर कहा है कि नियोजन नियमावली के अनुसार अब तक उन्हें न तो उनके मानदेय में वृद्धि की गयी है और न ही नियोजन की अवधि बढ़ायी गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नियोजन नियमावली 15 में पारित निर्णय के बावजूद भी सफाई कर्मी, अनुसेवक कार्यालय कर्मी, वार्ड, जमादार, ड्राइवर को भविष्य निधि का खाता खुलवा कर भविष्य निधि का लाभ अब तक नहीं दिया गया है. सफाई कर्मी विक्रम राय, संजय मल्लिक आदि ने कहा कि हेल्थ कार्ड भी अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.
सफाई कर्मी रहेंगे 15 से हड़ताल पर
खगडि़या. नगर परिषद के सफाई कर्मी 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. 16 मई को जुलूस निकाल कर कार्यपालक पदाधिकारी का विरोध करेंगे. नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी सशक्त स्थायी समिति के अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव को आवेदन देकर कहा है कि नियोजन नियमावली के अनुसार अब तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement