प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र में एक पखवारे से भूकंप के झटकों ने बड़ों समेत बच्चों में भी दहशत का माहौल बना दिया है. मंगलवार की दोपहर 12.40 बजे एक बार फिर धरती डोलने लगी, भूकंप के तेज झटकों को महसूस करते ही लोग जैसे-तैसे हाल में ही सड़कों पर निकल आये, पलभर में ही घरों मंे सन्नाटे तो सड़कों पर महिला, पुरुष व बच्चों का जमघट लग गया. बीते एक पखवारे मे दो बार आई भूकंप के जबरदस्त झटकों ने जनजीवन को थर्रा दिया. भूकंप के झटके के दहशत में बलैठा के हरिजन टोला में जागेश्वर राम की पत्नी उर्मिला देवी की मौत हो गयी. पंचायत की मुखिया उर्मिला झा ने बताया कि भय के कारण महिला की मृत्यु हो गयी. वही कुर्बन की मलिया बासा में घर से बाहर भागने के दौरान किशोर सिंह की 90 वर्षीय मां शकुंतला देवी की गिरने से कमर की हड्डी टूट गयी व मलवे में दब कर दो बकरी भी मर गयी. भूकंप के दो घंटे पहले आयी तेज आंधी व बारिश से लोग उबर भी नहीं पाये थे कि भूकंप के दो झटकों से जन-जीवन दहल उठा. दहशत के कारण बच्चे घर जाने से कतराते रहे कि फिर धरती डोलने लगेगी. स्थानीय दुर्गा मंदिर रोड सर्वाधिक व्यस्त व घनी आबादी वाली बाजार है. कारोबारी अपने व्यवसाय मंे व्यस्त थेत्र. लोग एक पखवारे पूर्व आये भूकंप व इनसे हुये नुकसान की चर्चा में मशगूल थे, कि अचानक तेज कंपन के साथ धरती एक बार फिर कांप उठी पूर्व से सहमे दुकानदार समेत ग्राहक भागकर सड़क पर आ गये. देखते ही देखते सड़कों पर चारों ओर लोगों का जमघट लग गया. हालांकि भूकंप के झटके से बाजार परिसर के अलावे अन्य पंचायतों में दर्जनों मकान की छत व दीवारों में दरारें पड़ गयी. लोग संभावित भूकंप के झटके से सतर्क व सहमे हुए हैं.
BREAKING NEWS
भूकंप के दहशत से एक की मौत, कई घायल
प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र में एक पखवारे से भूकंप के झटकों ने बड़ों समेत बच्चों में भी दहशत का माहौल बना दिया है. मंगलवार की दोपहर 12.40 बजे एक बार फिर धरती डोलने लगी, भूकंप के तेज झटकों को महसूस करते ही लोग जैसे-तैसे हाल में ही सड़कों पर निकल आये, पलभर में ही घरों मंे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement