खगडि़या : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार पंचायत के इंग्लिश टोला में आग लगने से 43 घर जल कर राख हो गये थे. रविवार को सदर विधायक पूनम देवी यादव ने अग्नि कांड पीडि़तों का हाल चाल जाना. उन्होंने सभी पीडि़तों को सहायता दिये जाने की बात कही. इस अवसर पर उन्होंने पीडि़त परिवारों के बीच राहत सामग्री का भी वितरण किया. विधायक ने प्रति परिवार के लोगों के बीच चूड़ा, शक्कर व साड़ी का वितरण किया. अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा रविवार को भी गांव में कैंप किये रहे.
उन्होंने बताया कि पीडि़तों की सूची तैयार कर हर प्रकार से राहत का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इंग्लिश टोला मंडल टोला के मोती मंडल, असरफी मंडल, भोला मंडल, रंजन मंडल सहित 43 लोगों के घर आग लग जाने के कारण जल कर राख हो गये हैं. सभी पीडि़त लोगों को चूड़ा, व शक्कर उपलब्ध करा दिया गया है. मौके पर विधायक के साथ राकेश पासवान शास्त्री, विनय कुमार, विनय कुमार वरूण आदि लोग मौजूद थे.