17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से सुरक्षित होगा अगुवानी-सुल्तानगंज पुल

परबत्ता: प्रखंड के दक्षिणी छोर पर गंगा नदी पर बनाया जाने वाला पुल इस इलाके में आने वाले भूकंपों से पूर्णत: सुरक्षित रहेगा. पूरी दुनिया के भूकंप क्षेत्र को खतरे के लिहाज से पांच जोन में बांटा गया है. मुंगेर, भागलपुर व खगड़िया जिला भूकंप के खतरे के जोन चार में आता है. इसका मतलब […]

परबत्ता: प्रखंड के दक्षिणी छोर पर गंगा नदी पर बनाया जाने वाला पुल इस इलाके में आने वाले भूकंपों से पूर्णत: सुरक्षित रहेगा. पूरी दुनिया के भूकंप क्षेत्र को खतरे के लिहाज से पांच जोन में बांटा गया है. मुंगेर, भागलपुर व खगड़िया जिला भूकंप के खतरे के जोन चार में आता है. इसका मतलब यह है की इस इलाके में रिक्टर स्केल पर आठ तक का भूकंप आ सकता है.

पुल निर्माण के लिये चयनित कंपनी एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट इंजीनियर आलोक झा ने बताया कि पुल के डिजाइन को अंतिम रुप देने के पहले सभी प्रकार के भूगर्भीय अध्य्यन के परिणामों का समेकन कर उसका ध्यान रखा जाता है. उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र भूकंप के लिये निर्धारित जोन चार में आता है. कंपनी पहले भी भूकंप के लिये संवेदनशील समङो जाने वाले क्षेत्र में सफलता पूर्वक कार्य का निष्पादन करने का अनुभव रखती है. 25 अप्रेल को तथा उसके बाद रह-रहकर आ रहे भूकंप के झटकों के बाद से लोगों में चर्चा का विषय बन गया है कि इस इलाके में आने वाले भूकंप के सामने प्रस्तावित पुल कितना कारगर होगा. भागलपुर के विक्रमशिला सेतु तथा डुमरी घाट के बी पी मंडल सेतु का हश्र देखने के बाद यह प्रश्न और भी प्रासांगिक हो जाता है.

कब शुरू होगा पुल का निर्माण कार्य
इंजीनियर आलोक झा ने बताया कि कंपनी पुल का निर्माण कार्य शुरू करने से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर चुकी है. अब बस बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड से आदेश मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. दरअसल पुल के डिजाइन को सिंगला कंपनी द्वारा अंतिम रुप दिये जाने के बाद निगम के द्वारा चयनित डिजाइन कंपनी द्वारा इसे स्वीकृति मिलना आवश्यक है. यह स्वीकृति अभी नहीं मिल पायी है. सिंगला द्वारा फरवरी में ही डिजाइन को स्वीकृति के लिये भेज दिया गया है. पुल निगम ने दक्षिण भारत की कंपनी यूनीक इंजीनियरिंग को डिजाइन को अंतिम रुप से स्वीकृत करने की जिम्मेदारी दिया है. कंपनी ने फाइनल डिजाइन मिलने की प्रत्याशा में दो पिलरों को शुरू करने के लिये स्टील स्ट्रर को बनाना शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें