29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशखूंट स्टेशन पर नहीं है यात्री पूछताछ काउंटर

महेशखूंट: कटिहार-बरौनी रेल खंड के बीच अति व्यस्त महेशखूंट रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को तमाम तरह की असुविधाओं से जूझना पड़ रहा है. बताया जाता है कि इस रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न राज्यों के साप्ताहिक एवं रोजाना चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है. रेलवे स्टेशन से प्रत्येक दिन लगभग दो […]

महेशखूंट: कटिहार-बरौनी रेल खंड के बीच अति व्यस्त महेशखूंट रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को तमाम तरह की असुविधाओं से जूझना पड़ रहा है. बताया जाता है कि इस रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न राज्यों के साप्ताहिक एवं रोजाना चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है. रेलवे स्टेशन से प्रत्येक दिन लगभग दो हजार टिक ट बुकिंग होती है. फिर भी इस रेलवे स्टेशन पर विभाग उदासीनता का दिन प्रतिदिन खतरा मंडराता ही जा रहा है.
आखिर इस रेलवे स्टेशन के साथ क्यों विभाग अनदेखी कर रहा है, जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजकीय रेल द्वारा स्टेशन पर सहायक रेल थाना खोला गया है. पर, राजकीय रेल पुलिस खुद को इस रेलवे स्टेशन पर अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं. रेल सहायक थाने में न तो पुलिस बैरक है और नहीं राजकीय रेल थाना चलाने के लिए पर्याप्त कार्यालय कक्ष हैं.
कहते हैं रेल थानाध्यक्ष
राजकीय रेल थानाध्यक्ष राजेद्र उरांव ने बताया कि रेल थाना परिसर में न तो चापाकल है और न ही शौचालय. कार्य करने के लिए पर्याप्त भवन भी नहीं है. कैदियों को किसी तरह पुलिस बैरक में रखा जाता है, जो बिल्कुल खुला हुआ है. वरीय अधिकारी को इन सब समस्याओं से अवगत कराया गया है. पिछले वर्ष इस थाने में छह प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
कहते हैं रेल यात्री
रेल यात्री बिंरची शर्मा, महेश्वर चौरसिया, कुलदीप राम सहित दर्जनों यात्री ने बताया कि इन रेलवे स्टेशन में मात्र एक टिकट काउंटर है. जहां से महिला, व्यस्क नागरिक, विकलांग एवं आरक्षण का भी टिकट मिलता है. जिससे काफी परेशानी होती है. वहीं यात्री ने बताया कि रात्रि के समय में इस रेलवे स्टेशन से यात्र करना काफी भयावह लगता है. क्योंकि रात्रि के समय में प्लेट फॉर्म पर पूरा अंधेरा रहता है. वहीं स्टेशन अधीक्षक अवधेश ठाकुर ने इस बाबत बताया कि प्लेटफॉर्म पर लगा रोशनी के खंभे का स्वीच चोरों द्वारा तोड़ दिया गया है. जिससे ठीक कर दिया गया है. अब रात्रि के समय में स्टेशन परिसर में रोशनी जलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि टिकट काउंटर खोलने के लिए विभाग को लिखा गया है.
नहीं है रेलवे प्लेटफॉर्म पर पूछताछ खिड़की
रेलवे प्लेटफॉर्म पर पूछताछ खिड़की नहीं है. एक शौचालय है, जिसमें महिला व पुरुष दोनों यात्री इसका उपयोग करते हैं. एक ही चापाकल से रेल यात्री सहित पुलिस बल भी पानी पीते हैं. बरौनी-कटिहार रेल खंड पर महेशखूंट नारायण तक रेल डकैती के लिए सेफ जोन माना जाता है. इस रेलवे स्टेशन से ही अपराधी यात्र कर आपराधिक घटना करने में सफल होते हैं, लेकिन फिर भी इस स्टेशन कि यह दुर्दशा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें