12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ निर्माण अभियंता पर लगा अर्थदंड

खगड़िया. अस्पताल रोड के सड़क की चौड़ाई नहीं बताने के कारण राज्य सूचना आयोग ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पर 25 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है. वार्ड संख्या 20 निवासी पंकज कुमार ने आरटीआइ के तहत पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से अस्पताल रोड की चौड़ाई व सड़क चौड़ीकरण के लिए किस […]

खगड़िया. अस्पताल रोड के सड़क की चौड़ाई नहीं बताने के कारण राज्य सूचना आयोग ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पर 25 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है.

वार्ड संख्या 20 निवासी पंकज कुमार ने आरटीआइ के तहत पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से अस्पताल रोड की चौड़ाई व सड़क चौड़ीकरण के लिए किस तिथि को जिला भू अजर्न कार्यालय में अधिसूचना या कागजात भेजी गयी थी. इसकी सूचना मांगी थी. आवेदक ने दो वर्ष पूर्व ही यह सूचना मांगी थी. उल्लेखनीय है कि इन दिनों अस्पताल रोड में बने कई मकानों को चिह्न्ति किया गया है. जिसमें कुछ को तोड़ा भी जा चुका है.

सड़क की जमीन में घर होने के आधार पर पूर्व से बने दर्जनों मकानों को चिह्न्ति किया गया है. फिर यहां सड़क का निर्माण कराया जायेगा. खास बात यह है कि लोगों के घरों को तोड़ा तो जा रहा है, लेकिन जिस विभाग का यह सड़क है उस विभाग के अधिकारी सड़क की चौड़ाई की जानकारी नहीं दे रहे है. अस्पताल रोड की चौड़ाई 40 फिट है. इस सड़क की जमीन जिला परिषद खगड़िया ने पीडब्लूडी को हस्थानांतरित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें