28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के तीसरे झटके से दहल उठी जिंदगी

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर भूकंप के झटके ने सभी को झकझोर दिया है. रविवार को 12.41 बजे एक बार फिर धरती डोलने लगी. भूकंप के झटको को महसूस करते ही लोग जैसे तैसे हाल में ही सड़कों पर निकल आये. पल भर में ही घरों में सन्नाटे तो सड़को पर महिला, […]

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर भूकंप के झटके ने सभी को झकझोर दिया है. रविवार को 12.41 बजे एक बार फिर धरती डोलने लगी. भूकंप के झटको को महसूस करते ही लोग जैसे तैसे हाल में ही सड़कों पर निकल आये. पल भर में ही घरों में सन्नाटे तो सड़को पर महिला, पुरुष व बच्चों का जमघट लग गया. अभी शनिवार की दोपहर आये दो भूकंप के झटकों से लोग उबर भी नहीं पाये थे कि तीसरे झटके ने लोगों को महाप्रलय का एक बार फिर अहसास कराकर दहला दिया. स्थानीय दुर्गा मंदिर रोड सर्वाधिक व्यस्त व घनी आबादी वाली बाजार है. कारोबारी अपने व्यवसाय में व्यस्त थे. ग्राहक के बीच भूकंप त्रासदी में मारे गये लोग एवं व्यापक पैमाने पर हुई क्षति की चर्चा को अखबार में छपी खबरे दिलचस्प बनाये हुए थी. लोग संभावित भूकंप के खतरों की जानकारी अखबार मे देख ही रहे थे कि धरती एक बार फिर कांप उठी. पूर्व से सहमे दुकानदार समेत ग्राहक भागकर सड़क पर आ गये देखते ही देखते सड़कों पर चारों ओर लोगो का जमघट लग गया. जानकारी मिली कि इस तबाही का केन्द्र नेपाल के काठमांडू से 80 किलोमीटर दुर कोडारी बना जिसकी त्रिवता रिक्टर पैमाने पर 7.6 बताया गया जबकि शनिवार की दोपहर आये भूकंप के जबरदस्त दो झटके का केन्द्र भी नेपाल के पोखरा स्थित नामबूज बना. हालांकि भूकंप के झटके से कोई क्षति होने की खबर नहीं मिली है. शनिवार के झटके मे कुर्बन के ददरोजा स्थित शिवमंदिर का गुंबद ध्वस्त हुआ तो वही बाजार परिसर के अलावे अन्य पंचायतों में दर्जनों मकानों के छत व दिवालों मंे दरारे पड़ गयी. लोग संभावित भूकंप से झटके से सतर्क व सहमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें