खगड़िया. जिले के करीब 12 लाख पीडीएस उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. राज्य स्तर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. पादर्शिता लाने तथा फर्जी राशन कार्ड के प्रयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह योजना बनायी गयी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीएन झा ने बताया कि पीडीएस उपभोक्ताओं के राशन कार्ड पर उनके आधार कार्ड का नंबर अंकित किये जाने का निर्देश राज्य से प्राप्त हुआ है. यहां बताते चले कि सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड पर आधार कार्ड का नंबर अंकित करना आसान काम नहीं होगा. क्योंकि अधिकांश उपभोक्ताओं का आधार कार्ड ही नहीं है. आधार कार्ड बनाने में काफी समय लग सकता है. ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग ने भी मतदाताओं के इपिक के आधार कार्ड का नंबर दर्ज कराने को कहा है. जिसके लिए तेजी से सभी मतदाताओं के आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिये गये हैं.
सभी राशन कार्ड जोड़े जायेंगे आधार कार्ड से
खगड़िया. जिले के करीब 12 लाख पीडीएस उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. राज्य स्तर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. पादर्शिता लाने तथा फर्जी राशन कार्ड के प्रयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह योजना बनायी गयी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीएन झा ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement