इसमें सभी नियोजित शिक्षक प्रात: 9 बजे से तीन बजे तक बीआरसी में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित होकर एकजुटता प्रदर्शित करेंगे. चरणवृद्ध आंदोलन को जारी रखने के लिए संकुल पर टीम गठित की गयी.
बैठक में संघ के प्रखंड नेता कार्यकर्ताओं में संघ सचिव रेणु कुमारी, जिला संयोजक दयानंद रजक, अभय कुमार, अमोद कुमार सिंह, मधु कुमार, संजीत ,मनोज, मुकेश, राजन, नवल किशोर, अरविंद ,असफाक, मनटून ,आलोक ,श्रवण ,संजय ,मनीष आदि उपस्थित थे.