13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागीय कर्मियों की अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न

खगड़िया: जेएनकेटी इंटर विद्यालय में शनिवार को विभागीय कर्मियों की अर्ध वार्षिक परीक्षा संपन्न हुई. केंद्राधीक्षक ग्रामीण कार्य विभाग के निदेशक विंदेश्वरी प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली में 12 में से 11 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. वहीं द्वितीय पाली में 22 में से 21 परीक्षार्थी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण […]

खगड़िया: जेएनकेटी इंटर विद्यालय में शनिवार को विभागीय कर्मियों की अर्ध वार्षिक परीक्षा संपन्न हुई. केंद्राधीक्षक ग्रामीण कार्य विभाग के निदेशक विंदेश्वरी प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली में 12 में से 11 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. वहीं द्वितीय पाली में 22 में से 21 परीक्षार्थी शामिल हुए.

उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार रहित परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा संचालन हेतु वीक्षक के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेश साहु, मो जियाउल्लाह, जिला श्रम अधीक्षक, विमलेश चौधरी, कार्यक्रम पदाधिकारी तैनात थे.

इसके अतिरिक्त सहायक वीक्षक के रूप में कार्यालय रमेश कुमार सिन्हा, अशोक कुमार शर्मा, कुंवर पाल चौधरी, मनोज कुमार सिंह, उच्च वर्गीय लिपिक स्थापना व कुमार भास्कर, उच्च वर्गीय लिपिक, कार्यालय अधीक्षक स्थापना शाखा अपने-अपने निर्धारित दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें