-ट्रक के अंदर मिली लाशफोटो है 5,6 व 7 में कैप्सन : शव की जांच करते थानाध्यक्ष, इसी ट्रक में थी दोनों की लाश, ट्रक के बरामद शराब की बोतलेंमानसी थाना क्षेत्र के कोसी ढाबा के आगे लगी थी ट्रकढाबा संचालक के सूचना पर जांच को पहुंची पुलिसप्रतिनिधि, मानसी (खगडि़या)थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर कोसी ढाबा के आगे एक ट्रक से पुलिस ने चालक व उपचालक की लाश को बरामद किया है. हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने ट्रक के अंदर से शराब की बोतलें बरामद की है. जानकारी के अनुसार होटल संचालकों ने देर रात उस ट्रक को वहां खड़ी करते हुए देखा, लेकिन ट्रक से कोई बाहर नहीं आया. इसके बाद सुबह चौकीदार को इस बात की सूचना दी. चौकीदार ने पूरे मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी ने वहां पहुंच कर मामले की जांच जब शुरू कि तो ट्रक के अंदर दो लाश पाया. उन्होंने बताया कि ट्रक के अंदर से शराब की बोतल बरामद की गयी है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया है. ट्रक भागलपुर का है, जिसका नंबर बीआर 10 एल 5555 है. ट्रक के मालिक भागलपुर निवासी रंजीत साह को मृतकों के पहचान के लिए बुलाया गया है. लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही मृतक के मुंह से झाग निकला हुआ है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों (ट्रक चालक व उप चालक) की मौत जहर खाने से हुई है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि लाश की तलाशी के क्रम में दोनों के पास से मोबाइल गायब पाया गया है. इसके अलावा दोनों से कुल मिलाकर 80 रुपये बरामद किये गये हैं.
BREAKING NEWS
चालक व उपचालक की संदेहास्पद अवस्था में मौत
-ट्रक के अंदर मिली लाशफोटो है 5,6 व 7 में कैप्सन : शव की जांच करते थानाध्यक्ष, इसी ट्रक में थी दोनों की लाश, ट्रक के बरामद शराब की बोतलेंमानसी थाना क्षेत्र के कोसी ढाबा के आगे लगी थी ट्रकढाबा संचालक के सूचना पर जांच को पहुंची पुलिसप्रतिनिधि, मानसी (खगडि़या)थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement