प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड परिसर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में रविवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौरी देवी ने की. वहीं मंच संचालन संघ के प्रखंड संयोजक कमल चौरसिया ने किया. बैठक में संघ के प्रमुख सात सूत्री मांगों को लेकर आगामी दस अप्रैल को पटना में संघ द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होकर संघीय एकता का प्रदर्शन करने पर बल दिया गया. बैठक में सभी सेविका-सहायिकाओं ने पटना में आयोजित संघीय धरना प्रदर्शन में जाने का संकल्प लिया. सेविका सहायिका संघ के सात सूत्री मांगों के तहत सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने या सेविका का 15 हजार व सहायिका को दस हजार का मानदेय का निर्धारण हो. तेलांगना सरकार की भांति बिहार बिहार सरकार द्वारा सेविका को सात हजार वहीं सहायिका को 45 सौ रुपया अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान, आंगनबाड़ी पोषाहार संचालन विकास समिति का रद्द कर पोषाहार संचालित समिति को बहाल किया जाये, सेविका को सुपरवाइजर पद पर वहीं योग्यताधारी सहायिका को सेविका पद पर प्रोन्नति दी जाये. सेविका को पांच लाख एवं सहायिका को तीन लाख का बीमा सुविधा दी जाये. बैठक में सेविका हेमलता देवी, ललिता देवी, सलिता भारती, राज कुमारी, पूनम, पिंकी, आरती कुमारी आदि उपस्थित थे.
संघ के आह्वान पर सेविका पटना मार्च को तैयार
प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड परिसर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में रविवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौरी देवी ने की. वहीं मंच संचालन संघ के प्रखंड संयोजक कमल चौरसिया ने किया. बैठक में संघ के प्रमुख सात सूत्री मांगों को लेकर आगामी दस अप्रैल को पटना में संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement