19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा अर्चना के लिए मंदिर में उमड़ा सैलाब

प्रतिनिधि, खगडि़यानवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना करने के लिए शहर के विभिन्न मंदिरों में देखी गयी. शहर के राजेंद्र चौक स्थित श्री-श्री 100 बड़ी बसंती चैती दुर्गा पूजा को लेकर सुबह शाम भक्तजन भक्ति के सागर में गोते लगाते देखे जा रहे हैं. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में भी पूजा-अर्चना कर रहे हैं. […]

प्रतिनिधि, खगडि़यानवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना करने के लिए शहर के विभिन्न मंदिरों में देखी गयी. शहर के राजेंद्र चौक स्थित श्री-श्री 100 बड़ी बसंती चैती दुर्गा पूजा को लेकर सुबह शाम भक्तजन भक्ति के सागर में गोते लगाते देखे जा रहे हैं. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में भी पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं पूजा को लेकर शहर में कई जगहों पर आकर्षक पंडाल व भव्य तोरणद्वार का निर्माण जोर-शोर से किया जा रहा है. राजेंद्र चौक स्थित दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष कमल कुमार ने बताया कि पूजा अर्चना करने आये भक्तगणों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए निगरानी टीम गठित कर दी गयी है. वहीं दूसरी ओर पूर्वी केबिन ढाला स्थित माता शेरावाली चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ एसपी साहू ने बताया कि पूजा-पाठ में लीन श्रद्धालु आस्था के साथ मंदिर में पहुंच रहे हैं. वहीं प्रतिमा का निर्माण मूर्ति कलाकार जोर-शोर से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष खास कर बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये हैं. इसे लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं. कमेटी के अमरजीत कुमार, अमित कुमार, प्रिंस, रमण, किशोर, रवि कुमार, निर्धन यादव, पूजा को लेकर सक्रिय दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें