खगडि़या. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के छठे दिन द्वितीय पाली में संस्कृत विषय की प्रश्न पत्र लीक हुई मामले की जांच डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह करेंगे. प्रभारी डीएम सह एडीएम एमएच रहमान ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच डीइओ को करने का निर्देश दिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ी तो परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक से भी पूछताछ की जायेगी. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले ही व्हाट्स एप पर प्रश्न पत्र व उत्तर पत्र आदान-प्रदान किया गया था, जिसे प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. बीते 17 से 24 मार्च तक चल रहे मैट्रिक की परीक्षा में जिले के अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर कदाचार हो रही थी. कदाचार करने के आरोप में 148 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया था. साथ ही नकल कराने के आरोप में दर्जनों अभिभावकों से आर्थिक जुर्माना वसूला गया.
प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच करेंगे डीइओ
खगडि़या. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के छठे दिन द्वितीय पाली में संस्कृत विषय की प्रश्न पत्र लीक हुई मामले की जांच डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह करेंगे. प्रभारी डीएम सह एडीएम एमएच रहमान ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच डीइओ को करने का निर्देश दिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement