17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज कर्मी गये हड़ताल पर

* कोसी कॉलेज में हुए हंगामा के बाद नाराज थे कर्मचारी खगड़िया : बीते शुक्रवार को कोसी कॉलेज में हुए हंगामा के बाद कॉलेज के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. उन लोगों ने सुरक्षा मुहैया कराये जाने तक हड़ताल पर ही रहने की बात कही है. कई कॉलेज के कर्मचारियों ने घटित घटना की […]

* कोसी कॉलेज में हुए हंगामा के बाद नाराज थे कर्मचारी

खगड़िया : बीते शुक्रवार को कोसी कॉलेज में हुए हंगामा के बाद कॉलेज के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. उन लोगों ने सुरक्षा मुहैया कराये जाने तक हड़ताल पर ही रहने की बात कही है.

कई कॉलेज के कर्मचारियों ने घटित घटना की चर्चा करते हुए कहा कि कोसी कॉलेज में शुक्रवार को चंदन यादव ने विज्ञान संकाय में गलत ढंग से नामांकन कराने की कोशिश की जिसपर कॉलेज कर्मी ने नामांकन लेने से इंकार कर दिया. इस बात पर वह भड़क गया और कैश काउंटर पर बैठे नरेश दास एवं विनय कुमार सिंह के साथ मारपीट की तथा उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

इस पर नरेश दास ने समझाया कि विज्ञान संकाय में नामांकन फुल हो गया है इसलिए नामांकन लेना संभव नहीं है. चंदन ने इस पर कहा कि नामांकन लिये छात्रों का नाम रद्द कर मेरे छात्र का नामांकन लेना होगा. तुम्हारा प्राचार्य और जिला प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. और यह कह कर उसने मारपीट करना शुरु कर दिया. इसी घटना के विरोध में कर्मचारियों ने आपात बैठक कर शनिवार को चंदन यादव की गिरफ्तारी को लेकर कार्य स्थगित कर हड़ताल पर चले गये.

उन्होंने बताया कि जब तक चंदन यादव की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक कॉलेज का कार्य बंद रहेगा और हम लोग हड़ताल पर रहेंगे. मौके पर कॉलेज के कर्मचारी सुशील प्रसाद सिंह, अखिल कुमार सिंह, मो शमसाद अली, लाल मोहन पंडित, धर्मवीर कुमार, ब्रजभूषण सिंह, उमेश मलाकार, रंजीत राम, सुरेश बैठा, दिनेश प्रसाद, गोपाल प्रसाद, पंकज कुमार, मो अमजद, मो सरवर आलम, गिरीश सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें