29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों का हड़ताल टूटा, अस्पताल में लौटी रौनक

फोटो है 11 मेंकैप्सन- अस्पताल में बढ़ी भीड़ भाड़प्रतिनिधि, खगडि़यासंविदा पर बहाल चिकित्सकों का हड़ताल टूटते ही सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. गुरुवार को सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के पहुंचते ही मरीजों की भीड़ लगने लगी. उल्लेखनीय है कि बीते 22 […]

फोटो है 11 मेंकैप्सन- अस्पताल में बढ़ी भीड़ भाड़प्रतिनिधि, खगडि़यासंविदा पर बहाल चिकित्सकों का हड़ताल टूटते ही सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. गुरुवार को सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के पहुंचते ही मरीजों की भीड़ लगने लगी. उल्लेखनीय है कि बीते 22 दिनों से जिले में संविदा पर बहाल चिकित्सक वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. गुरुवार को राज्य कमेटी के निर्णय के बाद जिले के संविदा आधारित चिकित्सकों ने हड़ताल तोड़ दिया व अस्पताल में योगदान दिया. चिकित्सक के हड़ताल पर रहने के कारण बीते 22 दिनों से स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गयी थी. मांगों को लेकर संविदा आधारित चिकित्सक संघ से जुड़े चिकित्सक डॉ पिंकेश कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की अधिकांश मांगे पूरी कर दी गयी है. साथ ही सरकार की कुछ मजबूरी को ध्यान में रखते हुए हड़ताल को वापस ले लिया गया है. और वे लोग ड्यूटी पर लौट आये हैं. इधर सिविल सर्जन डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि सभी अस्पताल में कार्य सुचारु रूप से चलने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें