13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व हिंदु परिषद ने मनाया स्वर्ण जंयती समारोह

खगडि़या : विश्व हिंदू परिषद के 50 वें वर्ष स्वर्ण जयंती के अवसर पर राम जानकी मध्य विद्यालय मथुरापुर में हिंदू समागम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ कोसी विभाग के संगठन मंत्री राधा कृष्ण त्यागी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वृंदा जी, दुर्गा वाहिनी के प्रांतीय संयोजिका महिमा, जिला मंत्री विलास चंद्र सिंह […]

खगडि़या : विश्व हिंदू परिषद के 50 वें वर्ष स्वर्ण जयंती के अवसर पर राम जानकी मध्य विद्यालय मथुरापुर में हिंदू समागम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ कोसी विभाग के संगठन मंत्री राधा कृष्ण त्यागी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वृंदा जी, दुर्गा वाहिनी के प्रांतीय संयोजिका महिमा, जिला मंत्री विलास चंद्र सिंह एवं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया. मंच का संचालन अशोक चौरसिया ने किया. इस दौरान संगठन मंत्री राधा कृष्ण त्यागी ने कहा कि हिंदू समाज में अनेकता है. उन्हें देश के विकास के लिए एक होना होगा. प्रांतीय उपाध्यक्ष वृंदा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद समाज में सत्य, अहिंसा, न्याय, उदारता, श्रम, सेवा जैसे मानवीय आदर्शों एवं श्रेष्ठ जीवन मूल्यों की स्थापना करता है. दुर्गा वाहिनी की प्रांतीय संयोजिका महिमा ने कहा कि नारी को चाहिए की मांग दुर्गा , काली, चंडी का रूप धारण कर अपने अस्मिता तथा देश की रक्षार्थ आगे आये. वहीं परिषद के जिला मंत्री विलास चंद्र सिंह, सूर्य ज्योति साधना संस्थान के संस्थापक धनश्याम प्रसाद ने हिंदू समाज की परिस्थितियों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि जन्म से मृत्यु तक 16 संस्कारों की पद्धति हमारे में मनिषियों ने अपनाया था. कार्यक्रम को अनूप लाल जी,बजरंग दल के नगर संयोजक धमेंद्र शास्त्री, राजेश गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य वकील प्रसाद सिंह, प्रदीप सिन्हा, नयन कुमारी, प्रमिला देवी, शांति देवी, संजू रंजन, मनोज देवी, राम बहादुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें